ठेला चौक में मिला इंसानी पुतले का कटा सिर, लोगों में फैली दहशत – तंत्र-मंत्र की चर्चा तेज

रायगढ़। शहर के ठेला चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक इंसानी पुतले का कटा हुआ सिर देखा। घटना 16 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। अगले दिन सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो उन्होंने इस अजीब नजारे का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में कटे हुए सिर के आसपास लाल निशान और नारियल भी दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर कुछ लोग इसे तंत्र-मंत्र या किसी टोने-टोटके से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, कई लोग इस घटना से डरे हुए हैं और पुलिस से जांच की मांग कर रहे हैं।
यह मामला वार्ड नंबर 16 और 39 के बीच स्थित दशरथ पान ठेला चौक का है। लोगों ने फेसबुक पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “हर बार कोई न कोई घटना इसी चौक पर क्यों होती है?” उन्होंने रायगढ़ पुलिस और पुलिस कप्तान से जल्द जांच करने की अपील की है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुतले का सिर वहां किसने और क्यों रखा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





