देश के 14 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, कई राज्यों में बारिश की भी संभावना

दिल्ली। देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली, राजस्थान, यूपी, एमपी सहित 14 राज्यों में हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 12 राज्यों में आंधी और बारिश की भी संभावना जताई गई है।

राजस्थान में एक बार फिर तेज गर्मी पड़ने लगी है। मंगलवार को जयपुर, कोटा, उदयपुर, नागौर, डूंगरपुर समेत कई शहरों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। 14 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। बाड़मेर, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, कोटा में लू चली और गर्मी तेज रही। वहीं  छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर लू से एक मजदूर की मौत हो गई। वह मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना गया था। मौसम विभाग ने 3 दिनों तक सरगुजा संभाग, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

1727058312172774584617432131501745372791 1745381593

  हीटवेव से हाल बेहाल
  • उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान 47°C तक पहुंच सकता है।

  • राजस्थान के 4 जिलों में लू का येलो अलर्ट, कई शहरों में पारा 40°C से ऊपर।

  • मध्य प्रदेश के 6 जिलों में गर्मी का कहर जारी, खजुराहो, नौगांव, सीधी में तापमान 45°C तक।

  • छत्तीसगढ़ में लू से मजदूर की मौत, वह मिर्ची तोड़ने तेलंगाना गया था।

  • रायपुर में तापमान 45°C के पार, 11 जिलों में येलो अलर्ट।

  • पंजाब के बठिंडा में पारा 41.7°C, अस्पताल अलर्ट मोड पर।

  • हरियाणा के 14 जिलों में लू का अलर्ट, पलवल में तापमान 42°C।

  • महाराष्ट्र के यवतमाल में गर्मी से कुएं सूखने लगे हैं। 

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई