बिलासपुर में विसर्जन के दौरान सनसनीखेज वारदात, युवक पर चाकू से हमला
बिलासपुर मे निकल रही विसर्जन झांकी के सिगरेट पिने को मना करने को लेकर हुई चाकूबाजी के मामले मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लेकिन बिलासपुर पुलिस की पुलिसिया व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब मातारानी के विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति को कॉम्प्लेक्स में बन्द करके मारने के साथ उसपर चाकू से हमला कर दिया।घटना के बाद खून से लहू लुहान व्यक्ति को सिम्स में भर्ती किया गया है।वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ली है।
सिटी कोतवाली अंतर्गत रविवार और सोमवार की दरमियानी रात वित्सर्जन के दौरान जहां शहरवासी दूर दूर से मातारानी को अंतिम विदाई देने एवं झांकियां देखने पहुंचे थे।इसी दौरान भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी तैनात थे।जो मामूली सी बात पर मंगला निवासी पुरषोत्तम पटेल पर टूट पड़े जब बात नही बनी तो बदमाश युवकों ने उन्हें रुखमडी कॉम्प्लेक्स के अंदर ले जाकर पिटाई की।जब इतने में भी बात नही बनी तो एक ने पुरषोत्तम के कमर के नीचे चाकू से हमला कर उसे लहू लुहान कर दिया।घटना के बाद सभी मौके से भाग खड़े हुए।जैसे तैसे घायल को अन्य लोगों ने थाना सिटी कोतवाली थाने लेकर पहुंचे जहां उससे पूछताछ कर उसे तत्काल इलाज के लिए सिम्स भेज दिए। पुलिस ने भी मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है। जिसके बाद कड़ी पूछताछ के दौरान इस चाकूबाजी के मामले मे तीन आरोपियों मोहहम्मद मुस्तकीम,सागर यादव और विजय यादव को गिरफ्तार कर आगे की कारवाही के लिए जेल भेज दिया है…साथ ही साथ आरोपीयो स्से चाकू जप्त किया गया है