स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह पर दुष्कर्म का केस, वीडियो वायरल होने के बाद फिर बढ़ी मुश्किलें

पंजाब के स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही यौन शोषण के मामले में फंसे बजिंदर सिंह पर अब एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बजिंदर सिंह अपनी चर्च की पूर्व पास्टर महिला और एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के आधार पर महिला ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
कोर्ट में होने वाला है अहम फैसला
मोहाली कोर्ट में शुक्रवार को बजिंदर सिंह के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में फैसला आने वाला है। अदालत ने 25 मार्च को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो आज सुनाया जाएगा। इस बीच, चर्च के खिलाफ आवाज उठाने वाले कुछ लोगों को आशंका है कि बजिंदर सिंह, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तरह अपने समर्थकों की भीड़ जुटाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
मिली जानकारी के अनुसार, चर्च के व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए लोगों को कोर्ट के आसपास जमा होने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान और चर्च की पूर्व पास्टर महिला ने पुलिस से मांग की है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और बजिंदर सिंह के खिलाफ लंबित मामलों में जल्द कार्रवाई की जाए।
वायरल वीडियो में महिला और युवक के साथ मारपीट करने पर बजिंदर सिंह के खिलाफ थाना माजरी में धारा 74, 126/2, 115/2, 351/2 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला का बयान भी दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है।
पहले भी विवादों में रह चुका है बजिंदर सिंह
यह पहली बार नहीं है जब बजिंदर सिंह विवादों में घिरा हो। इससे पहले भी उनके खिलाफ पंजाब के कई शहरों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। उन पर यौन उत्पीड़न और अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। हाल ही में सामने आए इस नए मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
वायरल वीडियो के बाद जनता में बजिंदर सिंह के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो और बजिंदर सिंह को जल्द गिरफ्तार किया जाए। हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस या चर्च की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।