कालिंदी इस्पात में सुरक्षा में चूक बनी मौत की वजह, परिवार ने मांगा 1 करोड़ का मुआवजा

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बेलपान स्थित कालिंदी इस्पात प्लांट में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लांट में सेफ्टी बेल्ट जैसी बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते गीदपुरी निवासी झगरु धृतलहरे दो मंजिला ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था प्लांट?
मजदूर संगठनों और मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन द्वारा मजदूरों को बिना सेफ्टी बेल्ट और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों के ऊंचाई पर काम करवाया जा रहा था। यही लापरवाही झगरु की जान ले गई।
धरने पर बैठे परिजन और मजदूर
हादसे के बाद झगरु धृतलहरे के परिजन और प्लांट के मजदूर मौके पर धरने पर बैठ गए। इनकी प्रमुख मांगें हैं:
1 करोड़ रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को पेंशन, बेटे को प्लांट में नौकरी
प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
प्लांट प्रबंधन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद कालिंदी इस्पात प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा? क्या मजदूरों की जान इतनी सस्ती है कि बिना सुरक्षा के ऊंचाई पर काम करवाया जाता है?





