SECL की बड़ी पहल: कोरबा की खदान में शुरू होगी 7040 करोड़ की पेस्ट फिल परियोजना

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने कोयला खनन को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। SECL ने टीएमसी मिनरल्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर 7040 करोड़ रुपए की पेस्ट फिल तकनीक परियोजना पर समझौता किया है।
यह परियोजना कोरबा जिले के सिंघाली भूमिगत कोयला खदान में लागू की जाएगी। इस नई तकनीक के तहत खदान से कोयला निकालने के बाद जो खाली जगह बचती है, उसे एक खास पेस्ट से भरा जाएगा। यह पेस्ट फ्लाई ऐश, क्रश्ड मलबा, सीमेंट, पानी और कुछ विशेष रसायनों को मिलाकर तैयार किया जाएगा।
क्यों खास है ये तकनीक?
इससे खनन के बाद जमीन धंसने का खतरा नहीं रहेगा।
जमीन का अतिरिक्त अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि इसमें औद्योगिक कचरे का दोबारा उपयोग किया जाएगा।
यह तकनीक हरित (इको-फ्रेंडली) खनन को बढ़ावा देगी।
इस परियोजना से अगले 25 सालों में लगभग 84.5 लाख टन कोयले का उत्पादन होने का अनुमान है। SECL की यह पहल न केवल कोयला उत्पादन को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगी।





