चित्रकोट में अवैध नाका SDM ने किया सील, ग्रामीणों ने सड़क जाम करके किया प्रदर्शन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल चित्रकोट में सोमवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब लोहंडीगुड़ा एसडीएम नीतीश वर्मा ने वहां संचालित नाके को अवैध बताते हुए सील कर दिया। यह नाका गांव की एक समिति द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पर्यटकों से वाहन प्रवेश और पार्किंग शुल्क वसूलती थी।

एसडीएम की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने भारी विरोध दर्ज किया। गांव के सरपंच भंवर मौर्य के नेतृत्व में नाका समिति के सदस्य सड़क पर उतर आए और मारडूम चौक में चित्रकोट मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया।

सरपंच भंवर मौर्य का कहना है कि मार्च माह में ग्राम सभा की बैठक में पारित प्रस्ताव के आधार पर नई समिति को नाका संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनका आरोप है कि पुरानी समिति में भारी भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन प्रशासन ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय नई समिति पर ही प्रतिबंध लगाकर नाका को सील कर दिया गया।

सरपंच ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीएम के मेहमानों के लिए समिति द्वारा विशेष व्यवस्था न करने की वजह से यह कार्रवाई की गई है। करीब 5 घंटे तक समिति के सदस्य कड़ी धूप में सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे, जिससे चित्रकोट मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। इस घटनाक्रम से चित्रकोट क्षेत्र में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई