एसडीएम ने नहीं सुनी फरियाद, बच्चों की टीसी के लिए भटक रहे पिता ने की आत्मदाह की कोशिश, एबीवीपी कार्याकर्ता रातभर से बैठे धरने पर
ब्यावरा में एक निजी स्कूल से बच्चों की टीसी दिलवाने की मांग को लेकर एक अभिभावक के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोमवार एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम ने बच्चों के पिता व एबीवीपी कार्यकर्ताओं को एसडीएम कार्यालय से बाहर कर दिया।
इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ता पीपल चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। रातभर से कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। मंगलवार सुबह बच्चियों के पिता ने खुद पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोका और पकड़कर वहां से दूर हटाया।
उल्लेखनीय है कि एक निजी स्कूल से टीसी नहीं मिलने के आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता बच्चियों के पालक राजेंद्र जोशी के साथ सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसडीएम से टीसी दिलवाने की मांग की।
एबीवीपी कार्याकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम ने उन्हें चैंबर से अभद्रता करते हुए बाहर निकाल दिया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पीपल चौराहे पर पहुंचकर चककाजाम कर दिया। उन्होंने एसडीएम पर कार्रवाई करने की मांग की। पूरी रात धरना प्रदर्शन जारी रहा। मामले में टीआई वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान हमने ओल्ड एबी रोड का मार्ग परिवर्तित किया है।
रातभर धरने पर बैठे रहे कार्यकर्ता
एसडीएम द्बारा कार्यकर्ताओ को बाहर निकालने के बाद से ही रातभर शहर के पीपल चौराहे पर कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। सोमवार शाम पांच बजे एबीवीपी छात्र संगठन ने शहर के पीपल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। एबीवीपी संगठन की मांग थी कि वह छात्राओं के पिता के साथ स्कूल से टीसी दिलाए जाने की बात को करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे।लेकिन एसडीएम ने उनके साथ बदतमीजी से बात की तो उन्हें चौराहे पर आकर आकर हमारी बात सुनना होगा। सुबह तक उनका प्रदर्शन जारी था