सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होगी ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग, आमिर खान भी रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली: लैंगिक समानता की थीम पर आधारित फिल्म “लापता लेडीज” की शुक्रवार 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग होगी. यह फिल्म अदालत परिसर के सभागार में न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के सदस्यों को दिखाई जाएगी.
इस स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्माता आमिर खान और फिल्म निर्देशक किरण राव भी शामिल होंगे. लैंगिक समानता की थीम पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग शीर्ष अदालत के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में होगी. यह स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम पर सीजेआई (भारत के चीफ जस्टिस) के जोर का हिस्सा है.
यह स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75वें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों का हिस्सा होगी. फिल्म देखने के लिए रजिस्ट्री के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.फिल्म लापता लेडीज ने ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाया है. इस सोशल ड्रामा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर खूब पसंद किया जा रहा है. ‘लापता लेडीज’ ने साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म एनिमल को व्यूज के मामले में पछाड़ दिया है. किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार हैं.
‘लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों और क्रिटीक्स ने खूब सराहा. बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया. यह फिल्म 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. स्नेहा देसाई द्वारा लिखित ‘लापता लेडीज’ बिप्लब गोस्वामी के नॉवेल पर बेस्ड है.