सरकंडा पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध सूदखोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, सरकंडा:
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध सूदखोरी और धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों—आशीष टंडन, मनोज बंजारा और सूरज सोनवानी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब पीड़ित डॉक्टर संजय बंजारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने घरेलू जरूरतों के लिए वर्ष 2022-23 में आशीष टंडन से 16 लाख रुपये उधार लिए थे।
30 लाख की वसूली और फिर 27 लाख की मांग
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि अब तक उसने आशीष टंडन को 30 लाख रुपये चुका दिए थे, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने 27 लाख रुपये और ब्याज के रूप में मांगे। इसके बाद आरोपी ने अपनी साथी टीम के साथ मिलकर डॉक्टर के घर में घुसकर जबरदस्ती पैसे मांगे। आरोपियों ने इसके साथ ही पीड़ित से खाली स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिए और रायपुर स्थित उनके मकान को बेचने की धमकी दी।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों आशीष टंडन, मनोज बंजारा और सूरज सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई से पुलिस ने समाज में अवैध सूदखोरी और धन वसूली के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।