सरगुजा: पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, चरित्र शंका में दिया था वारदात को अंजाम

सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को सामने आई थी, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर टंगिया (कुल्हाड़ी) से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले में पत्नी के दो टुकड़े हो गए थे।
घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था, जिसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई थी। कमलेश्वरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और आरोपी को पकड़ लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी वजह से उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।





