शदाणी दरबार में संत युधिष्ठिर लाल का 63वां अवतरण दिवस मनाया गया

शदाणी दरबार तीर्थ में नवम ज्योत संत युधिष्ठिर लाल के 63वें अवतरण दिवस पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल की टीम शदाणी दरबार तीर्थ पहुंची।

संत युधिष्ठिर लाल ने अपना अवतरण दिवस बच्चों के बीच मनाया और डूमरतराई मार्केट में मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को फल और गर्म कपड़े वितरित किए।

कार्यक्रम में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, डॉक्टर एन.डी. गजवानी, महामंत्री सुनील कुकरेजा, रितेश वाधवा, धनेश मटलानी, नितिन कृष्णानी, निलेश तारवानी और राजेश रेलवानी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई