संजय गुप्ता ने की कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। लेकिन अब फिल्म को लेकर मशहूर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कंगना की तारीफ की है, जिसे जानकर कंगना ने भी खुशी जाहिर की और इसी बहाने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी तंज कसा।
संजय गुप्ता ने हाल ही में ‘इमरजेंसी’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा की। उन्होंने लिखा कि उन्होंने पहले से ही फिल्म को लेकर एक धारणा बना ली थी और इसे देखने की उनकी कोई खास इच्छा नहीं थी। लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया। संजय ने कहा, “मैं आभारी हूं कि मैं गलत था। एक्टिंग और डायरेक्शन के मामले में यह कंगना रनौत की एक शानदार फिल्म है। यह टॉप नॉच और वर्ल्ड क्लास है।”
संजय गुप्ता की इस तारीफ का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने मीडिया इंटरैक्शन में कहा, “जैसा कि संजय गुप्ता ने अपनी पोस्ट में एडमिट किया कि उन्होंने पहले से ही फिल्म को लेकर एक धारणा बना ली थी। लोग मुझे बार-बार समझने की कोशिश क्यों करते हैं, जब वे साफ तौर पर ऐसा करने में विफल हो जाते हैं। खुद संजय गुप्ता ने भी ये कुबूल किया कि वे गलत थे।”
कंगना ने आगे कहा, “मेरे प्रति इतनी नकारात्मकता क्यों? क्यों लोग ये उम्मीद करते हैं कि मैं विफल हो जाऊं? क्या आपके पास मुझे समझने की क्षमता है? इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स से मेरी विनती है कि वे मेरे बारे में किसी भी प्रकार की धारणा ना बनाएं। अगर वे मेरी क्षमताओं का अनुमान लगाना बंद कर देंगे तो वे शर्मिंदा होने से बच सकेंगे।”
कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री से आग्रह किया कि उन्हें अब अपनी कुंठा और जलन से आगे बढ़कर सभी अच्छे कामों की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता का बयान यह साबित करता है कि वे सच्चाई को स्वीकार करने का साहस रखते हैं।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ को भले ही मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन संजय गुप्ता जैसे बड़े डायरेक्टर की सराहना ने कंगना रनौत को एक नई ऊर्जा दी है। अब देखना यह है कि कंगना की इस अपील का बॉलीवुड पर क्या असर होता है।




