भारतीय सेना के लिए संघ लोक संघ ने परीक्षा का किया आयोजन

बिलासपुर। रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर के पांच परीक्षा केंद्रों में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जो भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं।
रक्षा सेवा में करियर बनाने को लेकर उत्साह
रक्षा सेवा को गर्व और सम्मान का प्रतीक मानने वाले युवाओं ने NDA और CDS परीक्षा में उत्साह के साथ भाग लिया। परीक्षाएं दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पालियों में आयोजित की गईं।
UPSC के दिशा-निर्देशों और जिला प्रशासन के समन्वय से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अभ्यर्थियों ने कहा – “यह देश सेवा का सुनहरा अवसर है, लेकिन मेहनत जरूरी है।”
क्या था परीक्षा में खास?
पहली पाली में गणित, दूसरी में जनरल नॉलेज की परीक्षा ली गई।
परीक्षा में निर्णय क्षमता, सामान्य ज्ञान और तार्किक सोच को परखने वाले प्रश्न शामिल किए गए।
युवाओं का मानना है कि यह परीक्षा सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि सेवा भावना की कसौटी है।
महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी
साल 2019 के बाद से लड़कियों को भी NDA और CDS में शामिल होने की अनुमति मिली है। इसका असर इस बार की परीक्षा में भी दिखा –
एनडीए परीक्षा में कुल 660 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की भागीदारी उत्साहजनक रही।
वहीं, सीडीएस परीक्षा में उपस्थिति अपेक्षा से कम रही — लगभग 300 उम्मीदवार ही शामिल हुए।





