मोहड़ में रेत तस्करों की दबंगई: विरोध करने पर युवक को मारी गोली, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहड़ वार्ड में रेत तस्करों की दबंगई उस समय सामने आई जब शिवनाथ नदी में अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पर एक युवक पर देशी कट्टे से गोली चला दी गई। गोली युवक के गले को छूकर निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक रौशन मंडावी को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना बुधवार शाम उस समय हुई जब गांव में संत कबीर जयंती का उत्सव मनाया जा रहा था और पास ही शिवनाथ नदी में जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया, तो तस्करों से विवाद हो गया। तभी एक तस्कर ने कट्टा दिखाकर फायरिंग कर दी। इस दौरान तीन युवकों के साथ मारपीट भी की गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने उत्खनन में लगे डंपर और जेसीबी के चालकों को पकड़ लिया। साथ ही स्थानीय पार्षद संजय रजक पर तस्करी में संलिप्तता के आरोप लगाते हुए उन्हें भी घेर लिया। ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी घेर लिया, जो आरोपितों को ले जा रही थी। आक्रोशित भीड़ ने हमलावर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और घायल युवक की मां गाड़ी के सामने लेट गई। मोहड़ में इस घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मुख्य हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह पहली बार है जब मोहड़ में रेत तस्करी को लेकर इतनी गंभीर हिंसा हुई है, जबकि लंबे समय से अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलती रही हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई