छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: कांग्रेसी विधायको ने गर्भगृह पहुंचकर की नारेबाजी, सस्पेंड

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन जासूसी के मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने रेकी के मुद्दे पर सरकार को घेरा और लोकतंत्र की हत्या के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने सरकार पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया।

हंगामा इतना बढ़ा कि विपक्ष के सभी विधायक गर्भगृह तक पहुंचे और नारेबाजी की। इसके बाद, नारेबाजी करने वाले विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कार्यवाही को शुरू किया।

प्रतिमा के पास दिया धरना

कांग्रेस विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए और रेकी बंद करने के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष महंत के नेतृत्व में वे ट्रिपल इंजन की दादागिरी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

प्रश्नकाल का बहिष्कार उचित नहीं: कश्यप

संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस विधायकों को निलंबन समाप्त होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल का बहिष्कार करना उचित नहीं है। इस दौरान, बीजेपी विधायक लता उसेंडी ने NHM की राशि में घोटाले का मुद्दा उठाया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अगर आरोप सही हैं तो जांच कराई जाएगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए