रायुपर में डकैती; कैश-ज्वैलरी लेकर आरोपी हुए फरार, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में एक बड़ी डकैती की वारदात हुई है। 6 से 7 नकाबपोश और हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर उनके परिवार को बंधक बना लिया।

डकैत  6 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए। यह घटना आधी रात के समय की है, जब डकैत घर में घुसे। उन्होंने किसान के परिवार के सभी सदस्य के हाथ-पैर बांधकर डकैती की। डकैतों के पास पिस्टल और अन्य हथियार थे, जिनसे उन्होंने परिवार को धमकाया और मारपीट भी की। इससे परिवार के लोग डर गए और पूरी घटना से परेशान हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है। नाकेबंदी भी की गई है और डकैतों की तलाश जारी है। इस सनसनीखेज डकैती के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन