धमतरी। घर घुसकर चाकू और पिस्टल की आड़ में लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार हुए है। 24.11.24 को प्रार्थी यूनेश्वर सिन्हा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनॉक 23.11.24 को रात्रि लगभग 10:45 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया, दरवाजा खोलने पर तीनों प्रार्थी के घर अंदर घुस आये एवं एक व्यक्ति कट्टा जैसा हथियार हाथ में रखा था। जो तीनों ने इसका ए०टी०एम० पुछा ए०टी०एम० नहीं हैं बताने पर धमकी देकर इनसे 8,000/- रूपये नगदी रकम को लुटकर ले गये हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटीकोतवाली मेंअप.क्र. 455/24 धारा 309 (4),332 (सी) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी व गवाहों का कथन लिया गया। प्रार्थी द्वारा उक्त आरोपियों को काले रंग की स्कुटी एक्टिवा क्र० CG-04-HV- 3762 से घटना कर भागना बताने पर उक्त तीनों आरोपियों की पतासाजी की गई एवं स्कुटी की पता तलाश दौरान स्कुटी में सवार तीन व्यक्ति संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू, नितिन ध्रुव पकड़े गये जिनसे ड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये तथा सुनीलम होटल में दो नग मोबाईल फोन की चोरी करना भी स्वीकार किये जिनसे पृथक पृथक मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपी संजय साहू उर्फ संजु से लुट की रकम 1,200/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल, स्कुटी तथा चोरी के दो नग मोबाईल फोन, आरोपी कृष्णा नायक से लुट का 1,200/- रूपये नगदी रकम तथा आरोपी नितिन ध्रुव से लूट का 1,200/- रूपये नगदी रकम एवं एक नग बटंची चाकु जप्त किया गया तथा प्रकरण में आरोपी नितिन ध्रुव से बटंची चाकू जप्त होने से धारा 25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया तथा कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही कराया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपीगण का नाम
(01) संजय साहू उर्फ संजु पिता जगदीश साहू उम्र 32 वर्ष सा० लाल बगीचा खम्हन बाड़ी सुभाष नगर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (02) कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू पिता नहार सिंह नायक उम्र 26 वर्ष सा० हटकेशर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (03) नितिन ध्रुव पिता पुरुषोत्तम ध्रुव उम्र 19 वर्ष सा० टिकरापारा चर्च के पीछे गली धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)