छत्तीसगढ
Road Safety Week: SP के निर्देश पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिला ईनाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन पुलिस महकमें के अधिकारियों ने किया है। सड़क सुरक्षा माह के 28वें दिन, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशों पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का विषय था, “बढ़ती सड़क दुर्घटना का जिम्मेदार कौन? प्रशासन या जनता?” यह आयोजन पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में हुआ, जहां शासकीय और अशासकीय स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखे। चयन समिति ने प्रतियोगियों की उपस्थिति में श्रेष्ठ वक्ताओं का चयन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 31 जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा माह के समापन पर सम्मानित किया जाएगा।