ROAD ACCIDENT : तेज रफ़्तार ट्रक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

सागर। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में हर रोज कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। यातायात विभाग और पुलिस विभाग की हजारों कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नरयावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, आज दमो जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। यहां एक अनियंत्रित बुलेरो कार महादेव घाट पुल से नीचे गिर गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई