टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर रिवाबा जडेजा का आरोप, पति की तारीफ करते हुए किया बड़ा दावा

रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री रिवाबा जडेजा अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पति की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया। रिवाबा ने कहा कि उनके पति रवींद्र जडेजा कई देशों की यात्राएं करते हैं, लेकिन उन्होंने आज तक कोई भी व्यसन नहीं किया और न ही कोई गलत काम किया।

रिवाबा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को लेकर कहा कि वे गलत काम करते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा किन कामों की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति चाहे तो अन्य खिलाड़ियों की तरह गलत काम कर सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करते क्योंकि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं।

कार्यक्रम के दौरान रिवाबा ने बताया कि रवींद्र जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों की यात्रा करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई गलत आदत नहीं अपनाई। उन्होंने पति को अनुशासित और जिम्मेदार बताते हुए उनकी प्रशंसा की।

गौरतलब है कि रिवाबा जडेजा गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट मैच न होने के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। आईपीएल 2026 में वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई