बलौदाबाजार में धान खरीदी शुरू, किसानों में उत्साह का माहौल, माला पहना कर किया सम्मानित

बलौदाबाजार। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उपार्जन केंद्रों में तौल मशीनों और बांट की पूजा की। साथ ही किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

धान खरीदी शुरू होते ही किसानों में खुशी का माहौल है। पहले दिन कुल 79 टोकन जारी किए गए, जिसके अनुसार किसान उपार्जन केंद्रों में अपना धान बेचने पहुंच रहे हैं।

जिला प्रशासन ने सभी 129 समितियों और 166 उपार्जन केंद्रों में व्यापक तैयारी की है। पेयजल, शेड और शिकायत पेटी जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई