छत्तीसगढ
Republic Day: सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Republic Day (बिलासपुर) : सरस्वती शिशु मंदिर अशोकनगर ,सरकण्डा में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम गरिमामय सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम के प्रमुख अभ्यागत शिवानन्द शेंडे अधिवक्ता रहे।उन्होंने संविधान का पालन करने और प्राप्त अधिकार का सदुपयोग करने के साथ कर्तब्य का पालन करने की बात कही।हम सभी मे नागरिक बोध आवश्यक है।कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वज वंदन एवम राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यकम में सभी कक्षाओं के भैया बहनों एवम आचार्य ने भी भाग लिया।अंत मे प्रभारी प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी ने आभार व्यक्त किया, उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजय शर्मा, रोशनी दुबे, अनामिका शर्मा, संतोष यादव सहित शाला सभी आचार्य जी एवं समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।