तपती गर्मी में राहत! सड़कों पर चलेगा ठंडा फव्वारा

बिलासपुर
तपती गर्मी में राहत: अब धूप में बाहर निकलना नहीं होगा मुश्किल, शहर में लगेंगे मिस्ट स्प्रे सिस्टम
गर्मी की तपिश से बेहाल बिलासपुरवासियों के लिए राहत की खबर है। हर साल 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचते पारे को देखते हुए, अब शहर की सड़कों पर मिस्ट स्प्रे मशीनें चलाई जाएंगी।
बिलासपुर की भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित
बिलासपुर में दोपहर के समय बाहर निकलना चुनौती बन गया है। तपती धूप, झुलसाता तापमान और बढ़ते हीट स्ट्रोक के खतरे को देखते हुए, जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम से तत्काल राहतकारी उपायों की मांग की है।
नगर निगम को सौंपा गया ज्ञापन
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिलासपुर नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने मिस्ट स्प्रे सिस्टम से लैस वाहन खरीदने की मांग की है।
अनुमानित लागत: ₹50 लाख
कार्य: वायुमंडल में जल की महीन धुंध का छिड़काव
लाभ: प्रदूषण में कमी, तापमान में गिरावट, राहत का अनुभव
मुख्य ट्रैफिक सिग्नलों पर लगेंगे मिस्ट स्प्रे सिस्टम
यदि पूरे शहर में वाहन आधारित छिड़काव संभव न हो पाया, तो बैकअप प्लान तैयार है:
प्रमुख ट्रैफिक सिग्नलों पर स्थायी मिस्ट सिस्टम लगाए जाएंगे
इससे सिग्नल पर रुके लोगों को तत्काल ठंडक मिलेगी
रायपुर बना मिसाल, बिलासपुर की बारी
राजधानी रायपुर में यह योजना पहले से लागू है और टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
बिलासपुर के नेता चाहते हैं कि उसी मॉडल को यहां भी तेज़ी से अपनाया जाए।
गर्मी में राहत का नया फॉर्मूला
मिस्ट स्प्रे सिस्टम:
पर्यावरण के अनुकूल
बिजली और पानी की कम खपत
शहरी गर्मी (Urban Heat) को कम करने में कारगर
निवासियों को क्या मिलेगा फायदा?
दोपहर में बाहर निकलना होगा आसान
बुजुर्ग और बच्चों को मिलेगी राहत
ट्रैफिक के दौरान थकान और चक्कर जैसी समस्याओं से छुटकारा
वातावरण में ठंडक और धूलकणों में कमी
अब नजरें नगर निगम पर
सभी की निगाहें अब बिलासपुर नगर निगम पर टिकी हैं, कि कब और कैसे इस योजना पर अमल शुरू होगा।
अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही बिलासपुर की सड़कों पर “ठंडा फव्वारा” बहता नजर आएगा।





