दिल्ली के रिश्तेदारों ने महिला से की 1 करोड़ की धोखाधड़ी, कोर्ट केस में मदद का दिया था झांसा

बिलासपुर की एक महिला के साथ उसके ही दिल्ली निवासी रिश्तेदारों ने बड़ा धोखा किया। कोर्ट केस में मदद का भरोसा दिलाकर उन्होंने महिला से करीब 1 करोड़ रुपये ठग लिए। अब महिला की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सरकंडा जोरापारा निवासी 37 वर्षीय शिल्पी श्रीवास्तव की शादी साल 2012 में दिल्ली के वरुण गोपाल से हुई थी। कुछ समय बाद उनके बीच पारिवारिक विवाद शुरू हो गया और तलाक का मामला हाई कोर्ट में चलने लगा।
इसी दौरान वरुण के रिश्तेदार अमित दीवान और स्वाति गोपाल ने शिल्पी से संपर्क किया और कोर्ट में मदद करने का भरोसा दिया। भरोसा जीतने के बाद दोनों ने 2018 से 2021 के बीच अलग-अलग बहानों से शिल्पी और उसकी मां से करीब 1 करोड़ रुपये ले लिए।
शुरुआत में शिल्पी को सिर्फ 10 लाख रुपये वापस मिले। इसके बाद खेत बेचकर बाकी पैसे लौटाने का वादा किया गया और एक एग्रीमेंट भी बनवाया गया। कुछ चेक भी दिए गए, लेकिन जब तलाक का फैसला कोर्ट से आ गया, तो दोनों ने शिल्पी को डराना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
थक-हारकर शिल्पी ने सरकंडा थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।





