रतनपुर:विधायक देवेंद्र यादव ने रतनपुर में की माँ महामाया की पूजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रतनपुर, 3 अप्रैल 2025: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने नवरात्रि के अवसर पर बिलासपुर के रतनपुर में माँ महामाया देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए और कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा।

भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

मीडिया से बातचीत में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल में डबल इंजन से ट्रिपल इंजन की हो गई, लेकिन विकास के नाम पर जनता को ठगा गया। उन्होंने महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के नाम इस योजना से हटा दिए हैं, जिससे हजारों महिलाएँ प्रभावित हो रही हैं।

उन्होंने भाजपा पर धर्म की आड़ में सत्ता बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटका रही है। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं से किए गए रोजगार के वादों को पूरा नहीं किया है और प्रदेश में रोजगार की कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई।

कांग्रेस संगठन को बताया मजबूत

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन दीपक बैज के नेतृत्व में मजबूती से काम कर रहा है और जनता के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही बड़ी उपस्थिति

इस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, तखतपुर के पूर्व विधायक अशीष रश्मि सिंह ठाकुर, पीसीसी सचिव सिद्धांशु मिश्रा, शीतल जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, रवि रावत, राजा रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने माँ महामाया देवी का आशीर्वाद लिया और एकजुटता का संदेश दिया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा? वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु
स्वास्थ्य अलर्ट: क्या आपका फोन आपको बना रहा है बहरा? वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु