एनडीए से गठबंधन नहीं हुआ तो बिहार में तीसरा मोर्चा बनाएंगे राजभर

बलिया:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन नहीं हो पाता तो उनकी पार्टी तीसरा मोर्चा खड़ा करने को तैयार है। बलिया के रसड़ा में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर कई दलों से बातचीत चल रही है और संभावना है कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा।
राजभर ने बताया कि एनडीए के साथ 70 प्रतिशत बातचीत पूरी हो चुकी है लेकिन शेष 30 प्रतिशत मसलों पर सहमति बनना बाकी है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के कुछ बिहार नेताओं के अड़ियल रवैये के चलते गठबंधन नहीं हो पाता है तो हम स्वतंत्र रूप से या वैकल्पिक गठजोड़ के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ संभावित गठबंधन के संकेत भी दिए। उनका दावा है कि 156 सीटों पर उनकी पार्टी सक्रिय है और जमीन पर तैयारी कर रही है। INDIA गठबंधन को लेकर उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी उसमें शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत चल रही है जो INDIA गठबंधन से बाहर हैं।
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि जब कांग्रेस हारती है तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन जीत के समय ऐसे किसी मुद्दे पर बात नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को चुनाव में गड़बड़ी लगती है तो उन्हें सबूत के साथ सामने आना चाहिए।
राजभर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब बिहार में एनडीए और विपक्षी दलों की रणनीति तेजी से बदल रही है और सभी दल नए समीकरणों की तलाश में हैं।





