RAIPUR POLICE AETION: चुनाव से पहले 2 हजार संदेही पुलिस हिरासत में

रायपुर। दूसरे राज्य से आकर राजधानी में बिना सूचना दिए रहने वाले लोगों पर सख्ती करना पुलिस ने शुरू कर दिया है। रायपुर एसएसपी के निर्देश पर राजधानी में रहने वाले दो हजार से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में पुलिस लाइन बुलाया गया है।
इन संदेहियो से पूछताछ पुलिस अधिकारी कर रहे है और उनके दस्तावेजों की जांच कर रहे है। मामला रोहिंग्या मुस्लिम से जोड़कर देखा जा रहा है। पूरे मामले में अधिकृत पुष्टि अभी रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने नहीं की है। रायपुर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग और कवर्धा के बाद देर रात अभियान चलाया गया और मुखबिरों की सूचना पर अलग-अलग लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया है।
इन संदेहियों से पूछताछ करने के लिए एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंचे हैं।पुलिस ने ऐसे लोगों को हिरासत में लिया है, जो शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों से आए लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पुलिस आधार कार्ड मशीन से संदेहियों के डेटा को मैच कर रही है। संदिग्ध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कप्तान की बैठक के बाद एक्शन
मंगलवार को रायपुर कप्तान ने सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में जिले के थाना प्रभारियों की बैठक ली थी। बैठक में कप्तान ने पेडिंग केसों को खत्म करने, आदतन अपराधियों पर कार्रवाई करने और दूसरे राज्यों से आए लोगों की जांच करने का निर्देश दिया था। कप्तान के इस निर्देश के बाद देर रात सरप्राइज चेकिंग करके संदेहियों को अलग-अलग थानाक्षेत्र से हिरासत में लिया गया है। संदेहियों का वेरीफिकेशन आज पुलिस लाइन में किया जाएगा।





