रायपुर: घायलों की जान बचाने वाले ‘गुड सेमेरिटन’ हुए सम्मानित, एसएसपी ने किया सम्मानित
रायपुर। जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में घटित सड़क दुर्घटनाओं में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को एसएसपी रायपुर डॉ.संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही घायलों की मदद करते रहने की अपील की गई। ज्ञात हो कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को ‘‘गुड सेमेरिटन’’ अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे अधिक से अधिक प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है साथ ही इनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव में होर्डिंग्स लगाई गई है। इसी क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को माह सितम्बर 2024 में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।