रायपुर/दिल्ली: नीति आयोग की बैठक से पहले CM साय और अनुराग ठाकुर की मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

रायपुर/दिल्ली:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इस आत्मीय भेंट के बारे में सीएम साय ने अपने एक्स (X) पोस्ट में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। बैठक से पहले उन्होंने अनुराग ठाकुर से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के खात्मे और नई औद्योगिक नीति को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।

सीएम साय ने रवाना होने से पहले कहा कि यह बैठक छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए बेहद अहम है। वे इसमें राज्य की विकास योजनाएं और विज़न नीति आयोग के सामने रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ को भी “विकसित राज्य” बनाने की दिशा में सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद पर भी बात करते हुए कहा कि राज्य में अब यह खतरा खत्म होने की कगार पर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को भी प्राथमिकता दी है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति, निवेश को बढ़ावा देने वाले कदम और उद्योगों की संभावनाएं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने भरोसा जताया कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के “विकसित भारत” के सपने को साकार करने में एक अग्रणी राज्य बनेगा।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई