रायपुर: कंपनी के मैनेजर ने मालिक को लगाया 1.32 लाख का चूना, धोखाधड़ी का केस दर्ज

रायपुर में एक बार फिर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वंदना बिजनेस सॉल्यूशन नाम की कंपनी के मैनेजर शिवम दुबे ने अपने ही मालिक को 1.32 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम टेमरी माना निवासी मोहित चंचलानी ने अपनी कंपनी के कामकाज के लिए शिवम दुबे को मैनेजर नियुक्त किया था। शिवम, जो कि माना कैंप के नई ज़मीन इलाके का रहने वाला है, कंपनी के लेन-देन और व्यापारिक गतिविधियों की देखरेख करता था।

मोहित ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि जनवरी से 25 मार्च 2025 के बीच शिवम ने व्यापारियों से कंपनी के नाम पर पैसा लेकर अपने निजी खाते में जमा कर लिया। इसमें कुल 93,555 रुपये खाते के जरिए और 38,701 रुपये नकद लिए गए। इस तरह कुल 1,32,256 रुपये की धोखाधड़ी की गई।

जब कंपनी के लेन-देन को लेकर व्यापारियों से बात की गई, तो पता चला कि उन्होंने पैसे शिवम को दे दिए थे। इसके बाद मोहित को शक हुआ और उन्होंने खुद कंपनी के खाते का मिलान किया। तब जाकर सारा मामला सामने आया।

फिलहाल पुलिस ने शिवम दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं