छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन बारिश, फिर घटेगी एक्टिविटी; 33 जिलों में अलर्ट

बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 33 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। विभाग के मुताबिक, अब तक 1018.5 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो औसत से 2% कम है। अगस्त को छोड़ दें तो मानसून सामान्य रहा है।

पिछले 24 घंटे में बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज हुई। कांकेर के चारामा में सबसे ज्यादा 82 मिमी पानी बरसा। शुक्रवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34°C और दुर्ग का न्यूनतम 19.2°C रहा। बलरामपुर जिले में अब तक 1367.4 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 52% अधिक है, जबकि बेमेतरा में 50% कम पानी बरसा।

पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश से बस्तर संभाग के चार जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने। 200 से ज्यादा मकान ढह गए और 2196 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया। दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर के गांवों में पुल टूटने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्टेट हाईवे-5 पर टूटा पुल सीढ़ी बांधकर पार किया जा रहा है।

विशेषज्ञ बताते हैं कि बादलों में बर्फ और पानी की बूंदों की रगड़ से बिजली जैसी ऊर्जा पैदा होती है। विपरीत चार्ज वाले बादल टकराते हैं तो बिजली धरती तक पहुंच सकती है। पेड़, पानी और धातु जैसी चीजें इसके कंडक्टर बन जाती हैं। इसलिए लोगों को बारिश के दौरान इनसे दूर रहने की सलाह दी गई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई