रेलवे ने की मंडल के सभी रेलवे अंडरपास में जलभराव को लेकर विशेष निगरानी..

बिलासपुर
बिलासपुर मंडल प्रशासन द्वारा वर्तमान वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या से निपटने हेतु विशेष निगरानी एवं आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
इस क्रम में मंडल के 18 चिन्हित रेलवे अंडरपास में निगरानी हेतु कर्मचारी तैनात किये गए हैं जिनके द्वारा 24 घंटे नियमित रूप से पानी के लेवल की निगरानी की जा रही है।
जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही पंपिंग सेट, जेटिंग मशीन तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत जल निकासी की जा सके।
बिलासपुर स्टेशन यार्ड के दोनों छोर के अंडर ब्रिज में पानी के लेबल के अनुसार कार्य करने वाली आटोमेटिक विद्युत पम्प की सुविधा उपलब्ध किया गया है।
अंडर ब्रिजों की दीवारों पर जल स्तर के पैरामीटर दर्शाए गए हैं, और वहां संबंधित रेल पर्यवेक्षकों मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है ताकि राहगीरों द्वारा आवश्यकता होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके।रेल प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि भारी वर्षा के दौरान अंडरपास का प्रयोग करने से पूर्व पूरी सतर्कता बरतें तथा जलभराव अथवा किसी भी समस्या या असुविधा की स्थिति में बोर्ड में प्रदर्शित नंबरों पर संपर्क करने कहा है..





