रायगढ़: जमीन-बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के बैस्कीमुड़ा गांव में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया औजार भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 जून की रात अर्जुन पैकरा (37) अपने छोटे भाई अरविंद पैकरा (32) के घर जाकर धान और जमीन के बंटवारे की बात कर रहा था। पहले भी दोनों भाइयों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अरविंद ने घर में रखे लोहे के बसूला (नुकीला औजार) से अर्जुन पर हमला कर दिया।

अर्जुन को गंभीर हालत में इलाज के लिए रायगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी अरविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल बसूला भी घर से बरामद करवा दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई