रायगढ़: जंगल में बन रही थी अवैध महुआ शराब, पुलिस ने मारा छापा, 220 लीटर शराब जब्त

रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर की गई।
थाना प्रभारी अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि ग्राम भगोरा के पास सपनई नाला जंगल में बड़े पैमाने पर महुआ से शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ जंगल को घेरकर छापा मारा।
रेड के दौरान पुलिस ने एक युवक को शराब से भरे ड्रम और जरिकेन के साथ पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कैलाश राठिया (26 वर्ष), निवासी ग्राम भगोरा बताया।
पुलिस ने उसके पास से दो 50 लीटर के ड्रम, चार 25 लीटर की जरिकेन और एक 20 लीटर की जरिकेन में कुल 220 लीटर महुआ शराब बरामद की। इसकी कीमत लगभग 44,000 रुपये बताई जा रही है।
आरोपी शराब बनाने के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने गवाहों के सामने जब्ती की कार्रवाई कर शराब को कब्जे में लिया और आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं 34(2) और 59(क) के तहत केस दर्ज किया।





