पुडू: प्रार्थना भवन विवाद में तनाव, विधायक ने दिया कड़ा बयान, देखें वीडियो
रतनपुर से लगे गाँव पुडू का मामला आगे बढ़ता ही जा रहा है। यहां क्रिश्चियन समुदाय द्वारा बनाए गए प्रार्थना भवन के उद्घाटन से पहले हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने विवाद कर दिया जिससे भवन उद्घाटन नहीं हो पाया। इस मामले मे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में वैमनस्यता फैलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुस्सा जाहिर करते हुए तथाकथित भगवाधारी अब विरोध किये तो निपटने के लिए तैयार है बयान दिया था। इस बयान के सामने आने के बाद बेलतरा विधायक ने भी अपनी हुंकार भर दी है। विधायक सुशांत ने कहा कि धर्मान्तरण का खेल रचकर कूट रचित तरीके से कोटा, रतनपुर मे हिंदुओं को ईसाई समाज मे कन्वर्ट करने का खेल खेला जा रहा है। उस भवन के मामले में यूपी की योगी सरकार की तरह यहाँ भी नीति अपनाई जाएगी और कब्ज़ा की गई शासकीय भूमि पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरह बुलडोजर चलाया जायेगा।