बिलासपुर:पुरानी रंजिश के चलते थाने के सामने सरेआम मारपीट, आरोपी साहिल खान गिरफ्तार!

बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना के सामने ही एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने युवक को गाली-गलौज कर धमकी दी और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंश बाजपेयी अपने साथी शुभम जायसवाल के साथ किसी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने सिविल लाइन थाना जा रहा था। जैसे ही वे थाना गेट के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद साहिल खान (उम्र 20 वर्ष, निवासी तालापारा) अपने तीन साथियों के साथ वहां आ गया।
साहिल खान ने शुभम को जबरन सड़क की ओर ले जाकर गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, उसने हाथ में पहने लोहे के कड़े से शुभम के सिर, कान और पेट पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं।
पुराने विवाद से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले स्काई जिम के पास शुभम और साहिल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर साहिल खान मोबाइल पर लगातार शुभम को धमकी दे रहा था। आखिरकार, मौका मिलते ही उसने शुभम पर हमला कर दिया।
घटना थाना के सामने होने के कारण पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य तीन आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।
आरोपी पर मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी साहिल खान के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, घायल शुभम जायसवाल का प्राथमिक उपचार कराया गया है।
सुरक्षा पर सवाल
थाना के सामने इस तरह की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि जब थाना के सामने ऐसी घटना हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।