विधानसभा में श्रद्धांजलि के बाद शुरू हुई कार्यवाही, लाठी वाले बयान पर हुई हल्की नोकझोंक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। कार्यवाही की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत सभी दलों के विधायकों की मौजूदगी में हुई।
सत्र की शुरुआत में पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और पूर्व विधायक डॉ. सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।
फिर प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से मजाकिया अंदाज में पूछा- “आपने कहा था लाठी लेकर आएंगे, तो लाठी क्यों नहीं लाई?” इस पर अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी कहा- “कबीर की लाठी है, दिखती नहीं।”
इसके जवाब में चरणदास महंत ने कबीर का दोहा सुनाया:
“कबीरा खड़ा बाज़ार में, लिए लुकाठी हाथ;
जो घर जारे आपना, चले हमारे साथ।”
इसके बाद अध्यक्ष ने सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं। फिलहाल सदन की कार्यवाही जारी है।





