प्रियंका चोपड़ा की धमाकेदार वापसी, SSMB29 और ‘कृष 4’ से मचेगा बॉक्स ऑफिस पर भौकाल

नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2025:ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय सिनेमा में तहलका मचाने को तैयार हैं। कई साल विदेश में बिताने के बाद देसी गर्ल दो मेगा बजट फिल्मों के साथ वापसी करने जा रही हैं – एक साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB29, और दूसरी बॉलीवुड की सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी ‘कृष 4’।
प्रियंका ने इस बार अपने कमबैक के लिए पारंपरिक हीरोइन की भूमिका नहीं, बल्कि एक दमदार विलेन का किरदार चुना है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही SSMB29 में वह महेश बाबू के अपोज़िट एक खतरनाक किरदार निभाएंगी। यह फिल्म करीब 1000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही है, और रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका को इसके लिए 30 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। यह फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप अभिनेत्रियों की कुर्सी भी हिला सकती है।
बॉलीवुड में वापसी के लिए प्रियंका ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 4’ को चुना है। राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर इसे YRF बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रियंका फिल्म में अपने पुराने किरदार ‘प्रिया’ के रूप में लौटेंगी। ‘कृष’ सीरीज़ में उनके किरदार को दर्शकों ने पहले भी खूब पसंद किया था और अब इसमें और गहराई और ताकत जोड़ने की तैयारी चल रही है। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसके लिए हाई-एंड VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रियंका का यह कमबैक न सिर्फ उनकी स्टार पावर को फिर से साबित करेगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को दिए जाने वाले किरदारों की परिभाषा भी बदल सकता है। दो फिल्मों के जरिए 2000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य उनके इस कमबैक को अब तक का सबसे बड़ा बना सकता है।





