Priyanka Chopra visited Balaji temple: हैदराबाद पहुंचीं प्रियंका, बालाजी मंदिर में किए दर्शन

Priyanka Chopra visited Balaji temple: इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा बीते कुछ दिनों से भारत में हैं। हाल ही में प्रियंका हैदराबाद पहुंचीं, जहां उन्होंने चिलकुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में दर्शन किए। भगवान का आशीर्वाद लिया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “श्री बालाजी के आशीर्वाद से नए अध्याय की शुरुआत कर रही हूं। हमें हमारे दिलों में शांति मिले और हमारे आसपास समृद्धि हो। भगवान की कृपा अनंत है। ओम नमः शिवाय।”
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में साउथ स्टार राम चरण की पत्नी को भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस यात्रा में उनका समर्थन किया।
एसएस राजामौली की फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का कमबैक
प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से इंडियन सिनेमा में अपने कमबैक का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच, दिसंबर 2024 में उन्होंने एसएस राजामौली की आगामी तेलुगु फिल्म साइन की है। यह फिल्म अफ्रीकी जंगल एडवेंचर पर आधारित होगी, हालांकि अब तक इसका टाइटल तय नहीं किया गया है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू एक रिसर्चर की भूमिका में नजर आएंगे।
पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बाहुबली और आरआरआर की सफलता के बाद एसएस राजामौली महाकाव्य पर आधारित इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 से शुरू करेंगी। महेश बाबू के साथ फिल्म 2026 में फिल्माई जाएगी।
फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा अमेरिका और अफ्रीकी जंगलों में भी होगी, और इसे 2027 में रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी, जिसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
एसएस राजामौली इस फिल्म के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे, जो ग्लोबली पहचान रखती हो। पिछले 5-6 महीनों में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से कई मुलाकातें कीं और उनका नाम फाइनल किया। इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर पहुंचाने के लिए डिज्नी और सोनी पिक्चर्स जैसे बड़े स्टूडियोज से बातचीत चल रही है।