राष्ट्रपति मुर्मू ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की 651 करोड़ रुपये, दिवाली पर मिला तोहफा
रायपुर: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में आज महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त ट्रांसफर हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 651.37 करोड़ रुपए रिमोट बटन दबाकर महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की है. महतारी वंदन योजना की सौगात पाकर महिलाएं बेहद खुश हुई हैं. उनका कहना था कि दिवाली के समय में ये पैसे मिलने से उन्हें कई सहूलियत हो गई है.
दिवाली पर महतारी वंदन योजना की गिफ्ट: दिवाली पर महतारी वंदन योजना की सबसे बड़ी सौगात छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिली है. उनके खाते में कुल 651 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आई है. इससे महिलाओं के चेहरे खिल गए हैं. दिवाली और धनतेरस से पहले खाते में पैसे आने से माताओं और बहनों को प्रकाश पर्व मनाने में आसानी होगी. दिवाली पर कई तरह की तैयारी महिलाओं को करनी पड़ती है. ऐसे में महिलाओं को महतारी वंदन योजना के जरिए आर्थिक मदद मिल जाती है.
छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. 10 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ किया. एक मार्च 2024 से छत्तीसगढ़ में यह योजना लागू की गई है. महतारी वंदन योजना के तहत 21 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी जा रही है. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत इससे पहले महिलाओं को 8 किश्तों में 5 हजार 2 सौ 27 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं. आज 9वीं राशि का भुगतान है. इस योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में शुरू से खुशी का माहौल है.