MNIT में राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां, 12 बेटियों को मिला गोल्ड मेडल, सीएम ने कही ये बड़ी बात
जयपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को राज्य के दौरे रहीं. इस दौरान वो जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं, जहां उन्होंने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की. साथ कुल गीत जारी करने के अलावा 600 बेड वाले अरावली छात्रावास का उद्घाटन भी किया. मौके पर राष्ट्रपति के साथ राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े भी उपस्थित रहे.
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में 20 मेडल दिए गए, उनमें से 12 छात्राओं को दिए गए. वहीं, जो डिग्रियां दी गई उनमें भी 29% बेटियां शामिल हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि सबसे अच्छे पैकेज पर जिसका प्लेसमेंट हुआ है, वो भी एक बेटी ही है. इसलिए वो बेटियों को इस सफलता पर बधाई देती हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि एमएनआईटी की फैकल्टी में एक तिहाई महिलाएं हैं. ऐसे में ये अनुपात आने वाले समय में और बेहतर होगा.
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि इनोवेशन और रिसर्च में भारत को आगे बढ़ाने में एमएनआईटी जैसे संस्थान की अहम भूमिका है. एमएनआईटी कई विदेशी संस्थानों से मिलकर शोध परियोजनाओं पर काम कर रही है. वहीं, भारत को तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनाने में तकनीकी संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश के 50 संस्थानों में एमएनआईटी का नाम शामिल है और इसके लिए यहां का पूरा स्टाफ बधाई के पात्र है. इतना ही नहीं एमएनआईटी बीते 10 सालों से ट्रिपल आईटी कोटा का मार्गदर्शन कर रही है.
राज्यपाल ने दी छात्रों को बधाई : राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने डिग्रियां प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज में अपना योगदान दें. नैतिक गुणों का विकास करें. प्रकृति के साथ तालमेल बनाए और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता रखें. उन्होंने कहा कि छात्रों को आज रोजगार पाने वाला नहीं, बल्कि देने वाला बनना चाहिए, ताकि उनके अर्जित तकनीकी ज्ञान का उपयोग राष्ट्र के विकास में हो सके.
सीएम ने कही ये बड़ी बात : सीएम भजनलाल ने कहा कि ये कॉलेज के दिन सबसे बेहतरीन होते हैं, जिसे कभी भी भूला नहीं जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में अपना मुकाम बना रहा है. ऐसे में आज जरूरत है कि सभी भारत के विकास में समान रूप से अपना योगदान दें. साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस साल 1 और 5 साल में चार लाख भर्तियां करेगी. इसके अलावा युवा नीति 2024 लाई जा रही है, ताकि युवाओं की प्रगति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके और स्किल पॉलिसी लाकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके.
सीएम ने कहा कि स्किल पॉलिसी के तहत डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षित दिया जाएगा. वहीं, दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्मान किया. बता दें कि दीक्षांत समारोह में कुल 1361 डिग्रियां दी गई. इसमें स्नातक की 805, मास्टर की 477 और डॉक्टरेट की 79 डिग्री प्रदान की गई. इसके अलावा 20 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.