आपत्तिजनक बयान मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार, सरेंडर से कुछ मिनट पहले पुलिस ने दबोचा

रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित बघेल सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर से 10 मिनट पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाने और कोर्ट के बाहर मौजूद थे, जिसकी वजह से इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

अमित बघेल पिछले 26 दिनों से आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामले में फरार थे। इसी बीच शुक्रवार को उनकी मां का निधन हो गया। उनका शव पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बघेल बेल के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने साफ कहा था कि अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें और जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी और कानून अपना काम करेगा।

फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई