दुर्ग : पुलिस ने 239 मामलों में जब्त नशीली पदार्थों को किया नष्ट

दुर्ग। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज 239 मामलों में जब्त भारी मात्रा में नशे के सामान को नष्ट किया। यह कार्रवाई भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई क्षेत्र में की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में ड्रग्स डिस्पोजल समिति की बैठक हुई, जिसमें एएसपी शहर सुखनंदन राठौर और सहायक आबकारी आयुक्त सी.आर. साहू भी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर में-

1620 किलोग्राम गांजा

8 किलो गांजे के पौधे

277 ग्राम हेरोइन

214 ग्राम ब्राउन शुगर

1,94,856 नशीली टैबलेट

76,258 कैप्सूल

को नष्ट किया गया। वहीं नेवई क्षेत्र में 1,212 नशीली सिरप और 1,400 इंजेक्शन भी सुरक्षित तरीके से नष्ट किए गए।

यह पूरी प्रक्रिया पर्यावरणीय मानकों और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से नशे के नेटवर्क को रोकने और युवाओं को इसके दुष्प्रभाव से बचाने में मदद मिलेगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई