अपराधछत्तीसगढ

police brutality: यातायात आरक्षक ने सरेआम युवती को पीटा, पीड़िता की नहीं लिखी गई शिकायत

police brutality (रायपुर) : राजधानी रायपुर में आम जनता की रक्षा करने वाले ही खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शंकर नगर मुख्य मार्ग में आया है, जहां एक यातायात आरक्षक स्कूटी सवार युवती को घुसा मारते नजर आ रहा है साथ ही युवती से गाली-गलौज भी कर रहा है। इस मामले में पुलिस आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक रखक को भक्षक बनते देखा जा रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला अवंति विहार से शंकर नगर मुख्य मार्ग की है, जहां स्कूटी सवार दो युवतियों को रॉन्ग साइड से आ रहा यातायात का जवान ठोकर मारता है और फिर युवती को गाली-गलौज कर उसे घुसे से मारने लगता है। युवती ने इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में करनी चाही, लेकिन थाना प्रभारी ने यातायात थाना जाने की सलाह देकर उसे वहां से लौटा दिया।

जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत रायपुर एसएसपी से की है। बहरहाल अब यह देखने वाली बात होगी की खुलेआम बीच सड़क पर युवती को पीटने वाले इस आरक्षक के खिलाफ पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करती है। आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों के गुंडागर्दी का यह राजधानी में पहला मामला है। इससे पहले भी पुलिस कर्मी वर्दी में हिस्ट्री शीटरों साथ चाकू पकड़कर जश्न मानते नजर आ चुके हैं। जिस पर विभाग ने कार्रवाई भी की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर