लालकिले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन 15 अगस्त को, सेना के शौर्य और विकास योजनाओं पर होगा फोकस

दिल्ली। दिल्ली में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले से अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन देंगे। यह उनका लगातार 12वां भाषण होगा। इस बार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है और पूरा संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित होगा।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के सामने भारत का विजन रखेंगे और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के रोडमैप का ऐलान भी कर सकते हैं। उपराज्यपाल पहले ही इस संबंध में सिफारिशें दे चुके हैं। विधेयक के तहत मौजूदा विधानसभा को राज्य विधानसभा के तौर पर आगे बढ़ाने का प्रावधान होगा।

हर साल की तरह इस बार भी मोदी कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। संभावित घोषणाओं में महिला कल्याण की नई योजना, किसान सम्मान निधि से जुड़े बदलाव, और सैन्य बलों के आधुनिकीकरण के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर शामिल हैं। पीएम भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप भी पेश कर सकते हैं।

मुख्य फोकस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना द्वारा दिखाए गए साहस पर होगा। मोदी आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई रणनीति और उसके कूटनीतिक व राजनीतिक पहलुओं पर अंतरराष्ट्रीय मंच को संदेश देंगे। वहीं, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर टैरिफ वॉर के बीच भारत की मजबूती और अवसरों को दुनिया के सामने रखने की संभावना है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई