PM मोदी 12वीं बार फहराएंगे तिरंगा, पहली बार अग्निवीर बजाएंगे राष्ट्रगान बैंड

दिल्ली।15 अगस्त 2025 को देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इस बार समारोह की थीम ‘नया भारत’ रखी गई है और पूरा संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित होगा।
इस वर्ष पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर शामिल होंगे। समारोह के निमंत्रण पत्र पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क होगा, जो ‘नए भारत’ के उदय का प्रतीक है। फूलों की सजावट भी इसी थीम पर आधारित होगी।
लाल किले पर सुरक्षा और आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर ए.एस. सेखों के पास होगी। थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियां शामिल होंगी। 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी देगी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय 128 जवान सलामी देंगे, जिनमें तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के अधिकारी-कर्मी शामिल रहेंगे। बैंड का संचालन जूनियर वारंट ऑफिसर एम. डेका करेंगे।
समारोह की शुरुआत में वायुसेना के हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, जिसमें वे भारत के विकास और वैश्विक दृष्टिकोण को साझा करेंगे। भाषण के अंत में एनसीसी कैडेट और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे। इस बार का स्वतंत्रता दिवस न केवल ऐतिहासिक होगा, बल्कि सेना की वीरता और नए भारत के संकल्प का प्रतीक भी बनेगा।





