पीएम मोदी ने 28 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की, TV9 की पहल की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित “व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे 2025” (WITT 2025) समिट में देश के 28 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की। ये खिलाड़ी TV9 नेटवर्क के ऐतिहासिक फुटबॉल टैलेंट हंट “इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस” में चयनित हुए हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने इन होनहार खिलाड़ियों के साथ तस्वीर खिंचवाई और कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।
पीएम मोदी ने TV9 की पहल की सराहना
पीएम मोदी ने TV9 नेटवर्क की इस पहल की जमकर तारीफ की और कहा कि यह सिर्फ एक मीडिया इवेंट नहीं, बल्कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा, “50 हजार से ज्यादा युवाओं ने इस फुटबॉल हंट में हिस्सा लिया। इसमें से चुनकर आए ये 28 खिलाड़ी भारत का गर्व हैं।” प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भारत 2047 में एक विकसित देश बनेगा, तब ये युवा उसका लाभ उठाने वाले सबसे बड़े लाभार्थी होंगे।
TV9 ने किया फुटबॉल टैलेंट हंट का आयोजन
TV9 नेटवर्क ने ग्लोबल फुटबॉल हंट का आयोजन किया, जिसकी शुरुआत 11 फरवरी को दिल्ली से हुई थी। यह टैलेंट हंट पूरे देश में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में बेंगलुरु, पश्चिम में महाराष्ट्र-गुजरात और पूर्व में पश्चिम बंगाल तक के युवा खिलाड़ी शामिल हुए।
इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में देशभर के 16000 स्कूलों से 50,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद चयन प्रक्रिया के तहत 3,000 लड़कियों और 7,000 लड़कों को शॉर्टलिस्ट किया गया। कई दौर की कड़ी प्रतियोगिता के बाद 28 “टाइगर्स एंड टाइग्रेसेस” का चयन हुआ।
ऑस्ट्रिया में मिलेगी यूरोपीय ट्रेनिंग
इन 28 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को अब ऑस्ट्रिया में उच्चस्तरीय ट्रेनिंग मिलेगी। वे 30 मार्च से यूरोप की प्रतिष्ठित फुटबॉल संस्थाओं के तहत प्रशिक्षण लेंगे, जहां वे बुंडेसलीगा और डीएफबी पोकल जैसी संस्थाओं के बेहतरीन कोचों से सीखेंगे।
ऑस्ट्रिया जाने से पहले इन खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका मिला, जिससे वे बेहद उत्साहित दिखे। इस मौके पर ऑस्ट्रिया की राजदूत कैथरीना वीसर, वीएफबी स्टटगार्ट के बोर्ड मेंबर रूवेन कैस्पर, TV9 के एमडी बरुण दास और अन्य कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।
फुटबॉल में भारत की नई उड़ान
TV9 की यह पहल भारतीय फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस प्रोजेक्ट को बुंडेसलीगा, इंडिया फुटबॉल सेंटर (IFI), बीवीबी और राइस्पो जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का समर्थन मिला है।
इन 28 युवा खिलाड़ियों को अब यूरोप की सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे भारत का फुटबॉल भविष्य उज्ज्वल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी की इस मुलाकात ने इन खिलाड़ियों का हौसला और भी बढ़ा दिया है।