PM Arrival Inspection: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों का मुख्यमंत्री श्री साय ने लिया जायज़ा

PM Arrival Inspection: 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पहुंचेंगे रायपुर, करेंगे नाइट हॉल्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर में तैयारियों का व्यापक निरीक्षण किया। (PM Arrival Inspection) उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले श्री सत्य साईं हॉस्पिटल पहुँचकर कार्यक्रम स्थल, सभागार और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा एवं स्वागत व्यवस्था के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने लिया जायज़ा,PM Arrival Inspection

श्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय अस्मिता और बलिदान का अमर प्रतीक बनेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी दीर्घाओं और मल्टीमीडिया गैलरी को और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।
राज्योत्सव स्थल के निरीक्षण के दौरान श्री साय ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और संस्कृति का उत्सव है, इसे उत्कृष्टता की मिसाल बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंच जाएंगे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई