रनवे में प्लेन क्रैश 96 की मौत, 181 लोग सवार थे, लैंडिंग गेयर में दिक्कत के कारण हादसा
सियोल।दक्षिण कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे में प्लेन फिसल गया। प्लेन फिसलने से ब्लास्ट हो गया और 96 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त प्लेन में 181 लोग सवार थे। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिस प्लेन का हादसा हुआ है, वो प्लेन थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था। इस दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। इसके चलते विमान में आग लग गई।
सुबह 9:07 बजे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरिया एयरपोर्ट कॉर्पोरेशन और दक्षिण जिओला स्टेट के फायरब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह सुबह स्थानीय समय 9:07 बजे 175 यात्रियों और छह फ्लाइट अटेंडेंट को लेकर थाईलैंड से आ रही जाजू एयर का फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी। तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद दो लोगों को विमान से जीवित निकाला गया है।